नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली में 26 जनवरी तक इसी तरह के 500 तिरंगा फहराए जाने की बात कही.
दिल्ली के कालकाजी विधानसभा में के-ब्लॉक गोल चक्कर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधायक अतिशी और बड़ी संख्या में मौजूद आम लोगों की उपस्थिति में 115 फीट ऊंचा तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने कहा कि में राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाएंगे, इनमें से 5 तिरंगे आज बनकर तैयार हो गए हैं. 26 जनवरी तक सभी तिरंगे बनकर तैयार हो जाएंगे. हमारा मकसद है कि कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर निकले तो उसे एक-दो तिरंगे दिखाई दें, जिससे उसमें देशभक्ति की भावना जाग सके.
इसके पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस अवसर पर उन्होंने शहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप 27 सितंबर से दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में देश भक्ति पाठ्यक्रम लागू करने की घोषणा की. इसके साथ योग को जन आंदोलन बनाने के लिए 2 अक्टूबर से दिल्ली के पार्कों और कॉलोनियों में योग क्लास की शुरुआत करने की बात कही.