नई दिल्ली। महाराजा अग्रसेन जयंती के अवसर पर दिल्ली विधानसभा परिसर में अग्र वंश संस्था के सहयोग से अग्र समागम समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के 2 करोड़ लोग एक परिवार की तरह काम किया. इस कारण हम कोरोना से जंग जीत पाए और इसमें अग्रवाल समाज का योगदान महत्वपूर्ण है. कोरोना के वक्त हमने जब भी किसी से मदद मांगी, तब किसी भी बिजनेसमैन या उद्यमी ने मदद करने से इनकार नहीं किया.
cm kejriwal
अग्र समागम समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब-जब समाज या देश को जरूरत हुई, तब-तब अग्रवाल समाज अपने तन-मन-धन से हर कुर्बानी देने के लिए तैयार रहा है. कोरोना के दौरान भारी नुकसान होने के बावजूद अग्रवाल समाज ने हर जरूरतमंद व्यक्ति को दिल खोलकर दान किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिवाली के दिन शाम 7 बजे मैं अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ पूजन करूंगा, जिसका लाइव टेलीकास्ट होगा. सभी दिल्लीवासियों से अपील है कि आप लोग भी हमारे साथ-साथ अपने घरों में पूजन कीजिएगा. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि पूरे देश में महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलने वाली दिल्ली सरकार इकलौती सरकार है.

दिल्ली वालों के लिए आशीर्वाद लेने मंगलवार को रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहा हूं- अरविंद केजरीवाल

 

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंगलवार को मैं रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि आप सभी लोगों की तरफ से भगवान रामचंद्र जी से दिल्ली और दिल्ली वालों के लिए आशीर्वाद लेने के लिए मैं जा रहा हूं. सीएम ने कहा कि हमने बहुत बड़ी-बड़ी योजनाएं बना रखी हैं. हम सब मिलकर दिल्ली को संवारेंगे और दिल्ली को सबके सपनों का शानदार शहर बनाएंगे.

रामायण बहुत अच्छा ग्रंथ है, रामायण के अंदर हर व्यक्ति का धर्म बताया गया है- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित अग्र वंश संस्था के सहयोग से अग्र समागम समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रहे, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन अति विशिष्ट अतिथि और विधायक राजेश गुप्ता, विधायक महेंद्र गोयल, विधायक बिजेंद्र गुप्ता ओर विधायक शिवचरण गोयल विशिष्ट अतिथि के तौर पर समारोह में शामिल हुए. इस दौरान अग्र वंश संस्था के सदस्यों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. संस्था की तरफ से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल और उपाध्यक्ष राखी बिड़लान मोमेंटो और शॉल भेंट कर स्वागत किया गया. इसके अलावा सतमोला ग्रुप के चेयरमैन अनिल मित्तल, समाजसेवी सतीश कुमार जैन, ‘आप’ ट्रेड विंग के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंघल, दिल्ली अग्रोहा विकास ट्रस्ट के सलाहकार अध्यक्ष गणपत गोयल, वाइटर शूज के विनोद गुप्ता, अग्रोहा नरेश हेल्थकेयर सोसायटी के राधेश्याम, वजीरपुर पॉल्यूशन कंट्रोल सोसायटी के जयकुमार वंशल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

हर क्षेत्र में अग्रवाल समाज के लोग सबसे आगे- अरविंद केजरीवाल

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महाराजा अग्रसेन जयंती पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे दिल्ली विधानसभा परिसर में अग्रसेज जयंती मनाई जाने लगी है. यह एक अच्छी प्रथा शुरू हुई है और अब हर साल इसी तरह से अग्रसेन जयंती विधानसभा के परिसर में मनाया करेंगे. कहा जाता है कि अग्रवाल समाज के लोग बिजनेस का काम करते हैं, यह एक आम धारणा है, लेकिन हकीकत यह है कि अग्रवाल समाज ने हर क्षेत्र के अंदर चाहे वह आर्ट एंड कल्चर हो, चाहे वह थिएटर हो, चाहे वह म्यूजिक हो, चाहे और पेशा हो या फिर राजनीति हो, हर क्षेत्र के अंदर अग्रवाल समाज के लोग सबसे आगे मिलेंगे. अग्रवाल समाज ने हर क्षेत्र में नाम कमाया है.