नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन समिति (डीडीएमए) ने इस साल सार्वजिनक स्थानों पर गणेश प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा रखी है. इसी के चलते दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वो दिल्ली की दो करोड़ जनता के लिए गणेश पूजन कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
गणेशोत्सव 2021 आज से शुरू, सीएम केजरीवाल ने दी देशवासियों को बधाई
शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर की विशेष प्रस्तुति
इस कार्यक्रम का प्रसारण दिवाली पूजा कार्यक्रम की तरह ही सभी चैनलों पर शाम 7 बजे LIVE किया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट मौजूद रहेगी. साथ ही यहां गायक और संगीतकार शंकर महादेवन और सिंगर सुरेश वाडेकर भी प्रस्तुति देंगे.
एक साथ पूजा करेंगे दिल्लीवासी
इस आयोजन के पीछे दिल्ली सरकार का मकसद है कि सभी दिल्ली वाले एक साथ पूजा करें और बाहर आने से बचें, ताकि कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. पूजा शाम 7 बजे से शुरू होगी.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने दी गणेशोत्सव की बधाई
इधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”सभी देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान गणपति आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां बनाए रखें. सर्वांना श्री गणेश चतुर्थीच्या खूप खूप शुभेच्छा. विघ्नहर्ता गणपती बप्पा तुमच्या आयुष्यात सुख, समृद्धी आणि आनंद देवो”.
दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं हो सकेगा गणेश चतुर्थी का आयोजन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मैं सभी से गुजारिश करता हूं कि अपने बच्चों को गणेश चतुर्थी के सुनहरे इतिहास के बारे में जरूर बताएं. ब्रिटिश शासन में भारतीय कोई भी त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मना पाते थे, तब उस दौर में बाल गंगाधर तिलक सामने आए और उन्होंने ही पुणे से गणेश चतुर्थी सार्वजनिक तौर पर मनाना शुरू किया.
सीएम ने बताया कि बाल गंगाधर तिलक द्वारा मनाए गए गणेशोत्सव ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. गणेश चतुर्थी ने लोगों में देशभक्ति की भावना जगाई.
इस साल दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगी प्रतिमा स्थापित
गणेश चतुर्थी के त्योहार मनाने को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन समिति (डीडीएमए) ने गाइडलाइन जारी कर दी है. डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर गणेश चतुर्थी की पूजा नहीं की जा सकेगी. लोगों को घर पर ही त्योहार मनाने की सलाह दी गई है. दिल्ली में सभी तरह सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक और त्योहार से जुड़े कार्यक्रमों में भीड़ जुटाना और उनका सामाजिक आयोजन करना मना है. धार्मिक स्थलों पर दर्शन करने की भी मनाही है.
State Govt Issues Guidelines for Ganesh Chaturthi
बता दें कि हिंदी पंचांग के मुताबिक, गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भादो मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, जो कि अगले 10 दिनों तक यानी अनंत चतुर्दशी तक चलता है. इस साल यह पर्व या उत्सव 10 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगा. यह त्योहार भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करते हैं और उनकी विधि-विधान से पूजा करते हैं.