नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज छठ व्रतियों के बीच पहुंचकर उनके साथ भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर आस्था के महापर्व छठी मैया की पूजा की. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईस्ट किदवई नगर और डीआईजेड सेक्टर-4, राजा बाजार पहुंचकर छठ पूजा में शामिल हुए. सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय और विधायक राघव चड्ढा ने भी छठ घाटों पर पहुंचकर व्रतियों के साथ छठी मैया की पूजा की.
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से छठ पर्व के आयोजन में कई अड़चनें आई, लेकिन हमने छठी मैया के आशीर्वाद से सारी अड़चनों को दूर किया. सभी से निवेदन है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. सभी लोग अपना ख्याल रखें और घर से बाहर निकलते वक्त मास्क जरूर पहनें. एक सवाल के जवाब में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. छठ को लेकर कोई भी पार्टी राजनीति न करे और सभी लोग मिलकर खुशी-खुशी छठ पर्व मनाएं. वहीं, कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि छठ पूजा में शामिल श्रद्धालुओं ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए आस्था के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज ईस्ट किदवई नगर और डीआईजेड सेक्टर-4, राजा बाजार पहुंचकर छठ महापर्व के आयोजन को लेकर की गई तैयारियों जायजा लिया और छठ पूजा में शामिल हुए. छठ का व्रत रखने वाले श्रद्धालु दिल्ली सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई सुविधाओं से बेहद संतुष्ट थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अपने बीच पाकर श्रद्धालुओं में खुशी का ठिकाना न रहा. इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं के साथ सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर छठी मैया की पूजा की और पूरे देशवासियों के स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. वहीं, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी छठ घाट पर पहुंचकर व्रतियों के साथ छठी मैया की पूजा की. उन्होंने कहा कि आज सूर्य उपासना के महापर्व छठ के शुभ अवसर पर रानी बाग, सरस्वती विहार और पश्चिम विहार के छठ घाट पर संध्या अर्घ्य में शामिल हुआ. इस अवसर पर शामिल श्रद्धालुओं ने कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए आस्था के इस महापर्व को धूमधाम से मनाया.
कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत ने भी आस्था के महापर्व छठ पूजा के उपलक्ष्य पर नजफगढ़ विधानसभा में अलग-अलग जगहों पर आयोजित छठ पूजा में पहुंचकर छठी मैया का आशीर्वाद लिया और सभी के स्वस्थ जीवन की कामना की. इसके अलावा ‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बुराड़ी में छठ घाटों का दौरा कर जायजा लिया और पूजा की. वहीं, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजेंद्र नगर से विधायक राघव चड्ढा भी अपने निर्वाचन क्षेत्र स्थित पांडव नगर में छठ घाट पर पहुंचे और श्रद्धालुओं के साथ सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा की.
आज हम सब लोग मिलकर हर्षोल्लास के साथ छठ पर्व मना रहे हैं: अरविंद केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों को छठ महापर्व की बहुत-बहुत शुभमकानाएं और बधाई देते हुए कहा कि छठी मैया से प्रार्थना करता हूं कि आप सभी के घर में खूब खुशियां हों. आपका पूरा परिवार स्वस्थ्य रहे. आपके घर में खूब बरकत हो और छठी मैया आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज छठ का पर्व है. सभी के अंदर सकारात्मकता होनी चाहिए. किसी भी किस्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए. मैं चाहता हूं कि कोई भी पार्टी का व्यक्ति राजनीति न करे और सभी लोग खुशी-खुशी छठ पर्व मनाएं.
केजरीवाल सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए तैयार कराया है 800 से अधिक घाट
सीएम ने कहा कि वर्तमान दिल्ली सरकार ने पूरे धूमधाम और भव्यता के साथ छठ पर्व का आयोजन कराने के लिए 800 से अधिक घाटों को तैयार कराया है. आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले 2015 तक दिल्ली में छठ पर्व के लिए केवल 80-90 घाट ही तैयार किए जाते थे और ये घाट आम जनता के लिए नहीं, बल्कि भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए होते थे. अब यह घाट किसी खास पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए नहीं, बल्कि दिल्ली की आम जनता के लिए बनाए गए हैं. केजरीवाल सरकार में सभी को यह हक है कि वे सरकार के सहयोग से समिति बनाकर छठ महापर्व का भव्य आयोजन कर सकें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने केवल घाट ही नहीं बनवाए, बल्कि वहां टेंट व पंडाल लगवाना, सफाई, साफ पानी और सुरक्षा व्यवस्था समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजनों के लिए सहायता देने का काम भी किया है. शायद ही देश के किसी और शहर में कोई सरकार छठ महापर्व का इतने बड़े स्तर पर आयोजन करवाती है. दिल्ली में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए लोगों ने भव्यता और धूमधाम के साथ छठ पर्व को मनाया.