नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी का उत्सव 10 सितंबर शुक्रवार को पूरी दिल्ली और देशवासियों ने एक साथ मिलकर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया. गणेश चतुर्थी के अवसर पर दिल्ली सरकार ने भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका सभी टीवी चैनल्स और सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया गया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी धर्मपत्नी और सभी मंत्रियों के साथ इस भव्य पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिए. साथ ही, दिल्ली के निवासी भी विभिन्न चैनल्स पर लाइव प्रसारित हो रहे इस कार्यक्रम में टीवी के माध्यम से जुड़े और अपने परिवार के साथ अपने-अपने घरों में श्री गणेश जी की वंदना की.
Dilli Ki Ganesh Chaturthi
दिल्ली की गणेश चतुर्थी कार्यक्रम
मशहूर सिंगर शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर ने बांधा समां
इस दौरान प्रख्यात गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम सभी को अपने बच्चों को भारत में गणेश चतुर्थी उत्सव के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताना चाहिए और उनमें आध्यात्मिकता और देशभक्ति के मिश्रण को विकसित करना चाहिए.

गणेशोत्सव 2021 आज से शुरू, सीएम केजरीवाल ने दी देशवासियों को बधाई

इस भव्य पूजन कार्यक्रम का आयोजन सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना के किनारे किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7ः00 बजे हुई. इसके लिए पंडाल को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. पूरा पंडाल लाइट की रोशनी से नहा रहा था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ श्री गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की. पंडित जी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई. इस दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन, समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, विधानसभा के स्पीकर राम निवास गोयल और डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान जौसे गणमान्य लोग मौजूद रहे.
Dilli Ki Ganesh Chaturthi
दिल्ली की गणेश चतुर्थी
पूजा का हुआ लाइव प्रसारण
वहीं, भव्य पूजन कार्यक्रम का विभिन्न टीवी चैनल्स के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव प्रसारण किया गया, ताकि दिल्ली और पूरे देश भर के लोग एक साथ मिल कर भगवान श्री गणेश जी की वंदना कर सकें. दिल्ली और देश भर के लोगों ने खूब लाभ उठाया और अपने परिवार के साथ अपने-अपने घरों में टीवी के माध्यम से इस भव्य पूजन कार्यक्रम से जुड़कर गणेश वंदना की.

दिल्ली की झीलों को विकसित कर आकर्षक टूरिस्ट प्लेस में बदलेगी केजरीवाल सरकार

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए प्रख्यात गायक शंकर महादेवन और सुरेश वाडेकर भी मौजूद रहे. शंकर महादेवन ने श्री गणेश जी के भव्य पूजन कार्यक्रम में अपनी आवाज से लोगों का मन मोह लिया. वहीं, प्रख्यात गायक सुरेश वाडेकर अपनी पत्नी पद्मा वाडेकर के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सुरेश वाडेकर और 21 पंडितों के साथ महा आरती संपन्न कराई, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत समस्त मंत्रियों और गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया. आखिर में सुरेश वाडेकर ने 30 डांसरों के साथ अंतिम प्रस्तुति दी.
Dilli Ki Ganesh Chaturthi
दिल्ली की गणेश चतुर्थी
सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली समेत सभी देशवासियों को श्री गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान गणपति सभी के जीवन में सुख, समृद्धि एवं खुशियां बनाए रखें. लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जी ने पुणे में पहली बार सार्वजनिक रूप से गणेश उत्सव मनाया. आगे चलकर उनकी वह कोशिश एक आंदोलन बनी और स्वतंत्रता आंदोलन में इस गणेशोत्सव ने लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई.

PM Modi held a High-level Meeting to Review the COVID-19 Situation in the Country

एक तरह से गणेश चतुर्थी के लोगों को इकट्ठा करने का काम किया. लोगों में देशभक्ति जगाने का काम किया, ताकि वे एक साथ आकर भगवान की पूजा करें और देश के लिए मिलकर लड़ें. हम सभी को अपने बच्चों में आध्यात्मिकता और देशभक्ति के इस मिश्रण को विकसित करना चाहिए. हम सभी को अपने बच्चों में आध्यात्मिकता और देशभक्ति की इस भावना को जरूर डालना चाहिए. यह त्योहार हम सब भारतवासियों को एकजुट होकर हमारी तमाम परेशानियों और परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति देता है.