देश की राजधानी दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था और आये दिन हत्या की घटनाओं के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में एलजी को लिखा है कि राजधानी में कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक है.

सीएम ने पत्र में लिखा, इस समय दिल्ली की कानून व्यवस्था की हालत बहुत ही चिंतजानक है. यहां हर नागरिक असुरक्षित महसूस कर रहा है. उन्होनें आगे लिखा कि आज दिल्ली की कानून व्यवस्था एलजी की बजाय आप सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती. राजधानी की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना और गृह मंत्री जिम्मेदार है. उन्होनें LG को लिखे पत्र में आगे कहा कि नागरिकों, विधायकों और RWA के साथ मिलकर कानून व्यवस्था को सुधारने पर काम किया जाए. इसके अलावा राजधानी में फिर से थाना लेवल कमिटी फिर से शुरू की जाए.

केजरीवाल ने दिल्ली में 24 घंटे में 4 हत्याओं का जिक्र करते हुए एलजी वीके सक्सेना से कानून व्यवस्था पर तत्काल ध्यान देने की मांग की. उन्होंने कहा कि लोगों में सुरक्षा को लेकर भरोसा पैदा करने के लिए तुरंत कुछ प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है. 2 करोड़ जनता की ओर से मिली संवैधानिक जिम्मेदारी का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली में कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए सभी संभव सहयोग के लिए तैयार हैं.

उन्होंने एलजी को लिखे पत्र में इस बात का भी जिक्र किया है कि दिल्ली के दो करोड़ से ज्यादा लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आप सरकार हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है. दिल्ली वालों के लिए यह संकट की स्थिति है. उन्हें इससे बाहर निकलाने की जरूरत है. दिल्ली में क्राइम की घटनाओं को लेकर एनसीआरबी की रिपोर्ट भी आंखें खोलने वाली हैं. इस स्थिति से बाहर निकलने के लिए दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस, उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय को मिलकर प्रयास करने होंगे. उन्होंने दिल्ली कैबिनेट के साथ एक बैठक का भी प्रस्ताव रखा है. साथ ही ये भी कहा कि दिल्ली में पुलिकर्मियों की संख्या को भी बढ़ाने की आवश्यकता है. सभी को सुरक्षा मुहैया कराने के लिहाज से पुलिसकर्मियों की संख्या कम है. संख्या बढ़ाकर पुलिस पेट्रोलिंग को पुख्ता कर कानून व्यवस्था में सुधार लाना संभव है.