नई दिल्ली . मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल सुपरिटेंडेंट को चिट्ठी लिखकर कहा है कि उनके हेल्थ को लेकर झूठ बोला जा रहा है. CM केजरीवाल ने कहा कि मैंने तिहाड़ प्रशासन का बयान अखबार में पढ़ा. मुझे बयान पढ़कर दुख हुआ. मैं रोज इन्सुलिन मांग रहा हूं.
केजरीवाल ने कहा, ”मैंने गुलुको मीटर की रीडिंग दिखाया और बताया कि शुगर दिन में 3 बार बहुत हाई जा रही है. शुगर लेवल 250 से 320 के बीच जाती है. AIIMS के डॉक्टरों ने कभी भी नहीं कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. डॉक्टरों ने कहा वो डाटा और हिस्ट्री देखकर बताएंगे. तिहाड़ का प्रशासन राजनीतिक दवाब में झूठ बोल रहा है.”
रविवार (21 मार्च) को तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने दावा किया था कि जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की AIIMS के वरिष्ठ विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था की. इस दौरान न तो केजरीवाल ने इन्सुलिन का मुद्दा उठाया, न ही डॉक्टर्स ने इसका सुझाव दिया. अरविंद केजरीवाल को आश्वासन दिया कि कोई गंभीर चिंता नहीं है और निर्धारित दवाएं उन्हें जारी रखने की सलाह दी गई.
शनिवार की वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के अनुरोध पर तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा किया गया था. परामर्श के दौरान मुख्यमंत्री के ग्लूकोज मॉनिटरिंग सेंसर का पूरा रिकॉर्ड, साथ ही उनके दवाओं और खान-पान का विवरण जांचा गया.
आप का कहना है कि केजरीवाल को डायबिटिज है. इसके बाद भी उन्हें उचित सुविधा नहीं दी जा रही है. पार्टी प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि CM केजरीवाल टाइप-2 डायबिटिज से पीड़ित है इन्सुलिन दिए जाने और अपने पारिवारिक चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात कराए जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन जेल प्रशासन उनके अनुरोध को स्वीकार नहीं कर रहा.