सवाईमाधोपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि मोदी सरकार ने देश का बेड़ा गर्क कर डाला है। अब आगामी चुनाव में जनता को तय करना है कि उन्हें विकास चाहिए या झूठे वादे करने वाली सरकार।
भाजपा करती है झूठे वादे
सवाई माधोपुर जिले में बौंली उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत झनूण में मंगलवार को आयोजित जनसभा में गहलोत ने कहा कि कांग्रेस तो विकास कराने में विश्वास रखती है जबकि भाजपा केवल झूठे वादे करने में। उन्होंने कहा कि ईआरसीपी योजना केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए गले की हड्डी बन चुकी है। लोगों को इस मामले में बड़ा आंदोलन करना चाहिए, जिससे केंद्र सरकार इसे राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने को मजबूर हो।
जनाक्रोश में न जनता थी न आक्रोश
गहलोत ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में जनाक्रोश यात्रा निकाली, लेकिन यात्रा में न तो जनता थी और न ही आक्रोश। उन्होंने दावा किया कि विकास के दम पर आगामी चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी।
खुशहाली की कामना
सीएम गहलोत स्वामी जय शिवानंद महाराज के निर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने को आए थे। उन्होंने सबसे पहले भेड़ोली आश्रम पहुंचकर आश्रम के संत जय शिवानंद की समाधि पर ढोक लगाई और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।