रायपुर। मंत्रालय में आयोजित कलेक्टर्स कांफ्रेंस में सीएम डॉ रमन सिंह ने प्रदेश भर के कलेक्टरों की जमकर क्लास ली और शासन द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं के साथ साथ कलेक्टरों द्वारा किये जा रहे नवाचारों की समीक्षा की..सीएम ने 27 में से 10 कलेक्टरों के कामकाज की सराहना की, 10 कलेक्टरों के कामकाज को संतोषजनक बताया और 7 कलेक्टरों के कामकाज में सुधार की जरूरत बताया..सीएम ने कुछ कलेक्टरों के कामकाज पर नाराजगी जाहिर करते हुुए कहा कि कलेक्टर बेसिक एडमिनिस्ट्रेशन को नजरअंदाज कर रहें हैं,जो स्वीकार योग्य नहीं है…
कलेक्टर्स कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि बोनस तिहार में कलेक्टरों का परफारमेंस बेहतर रहा और इस आयोजन से ग्राउंड लेवल पर अच्छा संदेश गया है.. उन्होनें कलेक्टरों को कामकाज में सुधार का नसीहत देते हुुए कहा कि अंतिम दस ओवर का मैच बचा है,इसलिये हमें इसी बात को ध्यान में रखकर खेलना होगा..उन्होनें कहा कि आने वाले 8 महीने यानि करीब 300 दिन लक्ष्य पूरा करने के हिसाब से बेहद अहम है,इसलिये इस लक्ष्य को हासिल करने के हिसाब से काम करना बेहद जरूरी है.. उन्होनें कलेक्टरों से कहा कि आप अपने कैरियर का सबसे अच्छा समय व्यतीत कर रहें हैं..सीएम ने कहा कि संघर्ष को सामंजस्य की ओर ले जायें,क्योंकि अच्छे प्रशासन की सबसे अच्छी निशानी यही होती है…
कांफ्रेंस के दौरान सीएम ने कलेक्टरों से कहा कि जिला मुख्यालयों में 3 नवंबर को एकदिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जायेगा..उन्होनें जिलों में जाति और निवास प्रमाण पत्रों की स्थिति की समीक्षा करते हुए कहा कि इस साल तक सभी जिलों में 6 वीं से ऊपर क्लास के विद्यार्थियों के जाति और निवास प्रमाण पत्र बनने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये.. सीएम ने कलेक्टरों को निर्देश दिये कि 31 अक्टूबर को सभी जिला मुख्यालयों में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाये…