CM Atishi Accused Ramesh Bidhuri Nephew of Hooliganism: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections 2025) में आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri ) के भतीजे पर बड़ा आरोप लगा हैं। सीएम आतिशी (Delhi CM Atishi) ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट और उनपर हमला करने का आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री ने गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की है। साथ ही उन्होंने इलेक्शन कमीशन से पैरामिलिट्री फोर्स (Paramilitary Force) तैनात करने की भी मांग की है।

मंगलवार को दिल्ली की सीएम आतिशी ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर कालकाजी विधानसक्षा क्षेत्र में आप कार्यकर्ताओं से मारपीट, हमला और गुंडागर्दी का आरोप लगाया। उन्होंने इसे लेकर चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इलेक्शन कमीशन से शिकायत करते हुए आतिशी ने कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्स लगाने की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में ‘रामायण’ पर ‘महाभारत’! अरविंद केजरीवाल ने भगवान राम का जिक्र करते कही ऐसी बात कि BJP हो गई हमलावर, पूर्व सीएम को बताया ‘चुनावी हिंदू’

मुख्यमंत्री आतिशी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि रमेश बिधूड़ी के भतीजे चल रही चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए गुंडागर्दी में लगे हुए हैं। आतिशी के अनुसार, भाजपा नेता के भतीजे ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धमकी देते हुए कहा कि ‘घर बैठो नहीं तो हाथ-पैर तोड़ देंगे। यह हमारा चुनाव है।’ सीएम ने चुनाव आयोग से मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कालकाजी में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात करने की मांग की है। वहीं आतिशी के इन आरोपों पर रमेश बिधूड़ी या बीजेपी के किसी भी नेता की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का एक और ऐलान: दिल्ली चुनाव से पहले किया बड़ा वादा, अब इस समाज के लिए खोला अपना पिटारा

5 फरवरी को एक चरण में होगा मतदान

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीदवार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर है, यहां से कुल 23 कैंडिडेट चुनावी मैदान में है। वहीं सबसे कम पटेल नगर और कस्तूरबा नगर में है, इन दोनों सीटों पर 5-5 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: कालकाजी में AAP का बढ़ा परिवार: दिल्ली चुनाव के बीच कांग्रेस को झटका, इन 2 नेताओं ने थामा आप का दामन, CM आतिशी ने दिलाई सदस्यता

आपको बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि भारतीय जनता पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं 2015 विधानसभा चुनाव में आप ने 67 सीटें तो बीजेपी ने 3 सीटों पर कब्जा जमाया था। कांग्रेस इन दोनों चुनावों में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी।