BJP & Alka Lamba Attack On CM Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) लड़ने के लिए ‘क्राउड फंडिंग’ (Crowd Funding) की अपील पर दिल्ली सीएम आतिशी घिर गईं है। बीजेपी (BJP) और कांग्रेस ने सीएम आतिशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए वार किया है। बीजेपी ने जहां, इसकी शिकायत चुनाव आयोग (Election Commission) से करने की बात कह रही है। वहीं कांग्रेस नेता और चुनाव में आतिशी के खिलाफ लड़ रहीं कांग्रेस नेता अलका लांबा ने भी निशाना साधते हुए कहा कि ईमानदार हैं तो अपने पैसे से चुनाव लड़ें।
कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”आतिशी आज जनता से पैसे मांग रही हैं। अगर वह ईमानदार हैं तो अपने पैसे से चुनाव लड़े ना।
हमने और जनता ने देखा है कि आम आदमी पार्टी ने कैसे शराब घोटाला किया है। अब दिल्ली धोखे में नहीं आएगी। दिल्ली की जनता अब कांग्रेस को ओर देख रही है। केजरीवाल और बीजेपी ने मिलकर दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। मैं अरविंद केजरीवाल से कहूंगी कि वे बीजेपी और RSS मुख्यालय जाना बंद करें और जनता के बीच जाएं।
बीजेपी के कपिल मिश्रा ने कहा- इनकी दुर्गति हो गई
उधर, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पहले एनआरआई और देशभर के लोग आप को पैसा देते थे और आज मीडिया में आकर बोल रही है कि क्राउंड फंडिंग करेंगी। ये उनकी दुर्गति है। ये लोग जनता से कट चुके हैं और पराजित हो चुके हैं।
आतिशी को चाहिए 40 लाख रुपये
बता दें कि दिल्ली सीएम आतिशी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) लड़ने के लिए लोगों से चंदा (donation) देने की गुहार लगाते हुए कहा था कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये की जरूरत है। मेरे पास पैसे नहीं हैं। लिहाजा हमें चुनाव लड़ने के लिए क्राउड फंडिंग की जरूरत हैं। दिल्ली सीएम ने लोगों से 100 से लेकर 1000 रुपये तक चंदा देने की गुहार लगाई थी। उनके गुहार लगाने के चार घंटे के अंदर ही 10 लाख रुपये जमा हो गए।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक