दिल्ली (Delhi) में रोहिंग्या (Rohingya) की उपस्थिति को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना (Atishi Marlena) ने केंद्र सरकार और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने गृह मंत्री शाह को पत्र लिखकर 4 सवाल पूछे है. उन्होनें कहा रोहिंग्या को बक्करवाला के EWS फ्लैट्स में बसाना BJP का सोचा-समझा फैसला है. CM आतिशी ने पूछा कि रोहिंग्या भारत (India) पहुंचे कैसे, और उन्हें दिल्ली में कहां-कहां बसाया गया?
दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर कई आरोप लगाए. रविवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए उनसे जवाब मांगा. उन्होंने इसे दिल्ली की कानून-व्यवस्था और सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बताया.
मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, अमेरिका के अस्पताल में ली अंतिम सांस
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 2022 में गृह मंत्रालय द्वारा किए गए ट्वीट इस बात का प्रमाण हैं कि रोहिंग्या को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में EWS फ्लैट्स में बसाना केंद्र सरकार का फैसला था. उन्होंने केन्द्र सरकार को रोहिंग्याओं को भारत में प्रवेश करने से रोकने में विफल बताया और यह सवाल उठाया कि यदि रोहिंग्या दिल्ली पहुंचे तो म्यांमार से भारत की सीमा तक वे आए कैसे?
उमर अब्दुल्ला ने Congress से किया किनारा, बोले- हार कुबूल करे कांग्रेस, EVM पर दी ये नसीहत
सीएम आतिशी ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अवैध शरणार्थियों को दिल्ली में बसाना सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है. और कहा कि दिल्ली सरकार को शरणार्थियों को बसाने की प्रकिया के दौरान अंधेरे में रखा और जानबूझकर इन शरणार्थियों को दिल्ली लाया गया.
मोदी सरकार में नहीं है बांग्लादेश को जवाब देने की काबिलियत- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
सीएम अतिशी का गृह मंत्री अमित शाह से 4 सवाल
- अवैध शरणार्थियों को कहां-कहां बसाया गया?
- दिल्ली में इनकी कुल संख्या कितनी है?
- क्या दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रोहिंग्या को बसाने की प्रक्रिया चल रही है?
- इस प्रक्रिया की जानकारी दिल्ली सरकार से क्यों छुपाई गई?
कार्रवाई करने की मांग
मुख्यमंत्री अतिशी ने मांग की है कि अमित शाह अवैध रूप से बसे सभी रोहिंग्या की सूची दिल्ली सरकार, दिल्ली पुलिस और उपराज्यपाल (LG) को सौंपें. दिल्ली में अवैध शरणार्थियों को बसाने की प्रक्रिया तुरंत रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि इस तरह के किसी भी अवैध कदम से पहले दिल्ली सरकार को सूचना दी जाए. सीएम आतिशी ने इसे दिल्ली की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए केंद्र सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक