दिल्ली की CM आतिशी(Cm Atishi) ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान(Shivraj Singh Chouhan) की चिट्ठी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि BJP किसानों के बारे में बोलना वैसे ही है जैसे दाऊद अहिंसा पर प्रवचन दे रहा है. जितना बुरा हाल किसानों का BJP के शासनकाल में हुआ इतना बुरा कभी नहीं हुआ. CM ने कहा, ” किसान पंजाब में आमरण अनशन पर बैठे हैं, PM नरेंद्र मोदी से कहिए उनसे बात करें. BJP राज में किसानों पर गोलियां, लाठियां चलाई गईं. किसानों से राजनीति करना बंद करो.”
फर्जी दस्तावेज रैकेट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 2 बांग्लादेशी नागरिक सहित 4 अरेस्ट
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों की स्थिति पर चिंता जताई है. शिवराज ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार किसानों के प्रति बेहद उदासीन है और आम आदमी पार्टी की सरकार को किसानों की कोई चिंता नहीं है.
शिवराज ने चिट्ठी में लिखा कि दिल्ली में केजरीवाल(Arvind Kejriwal) और आतिशी(Atishi) ने कभी किसानों के हित में सही निर्णय नहीं लिए हैं. केजरीवाल ने हमेशा चुनावों से पहले बड़ी घोषणाएं कर राजनैतिक लाभ लिया है. केजरीवाल ने सरकार में आते ही जनहितैषी निर्णय लेने के स्थान पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है.
बांग्लादेश का भारत को लेकर बड़ा बयान, कहा- ढाका की कोशिशें दिल्ली से शेख हसीना को वापस…
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आपकी सरकार पिछले 10 वर्षों से है, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों को हमेशा धोखा दिया है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को लागू नहीं किया, और किसानों को दिल्ली के किसान केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं से लाभ नहीं मिल रहा है.
केंद्रीय मंत्री अपनी चिट्ठी में आगे लिखते हैं कि दिल्ली में AAP सरकार का किसानों के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया है. बीज ग्राम कार्यक्रम, एकीकृत बागवानी मिशन और राष्ट्रीय कृषि विकास योजना सहित कई योजनाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है. दिल्ली में केंद्र सरकार की कृषि योजनाएं लागू नहीं होने से किसान भाई-बहन नर्सरी और टिशू कल्चर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल उपरांत प्रबंधन के इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना, नए बागों, पाली हाउस और कोल्ड चैन की सब्सिडी सहित कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है.
उन्होंने लिखा कि कृषि विकास योजना को लागू नहीं करने से दिल्ली के किसान कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि वानिकी और फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए सब्सिडी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. दिल्ली में बीज ग्राम कार्यक्रम को लागू नहीं करने से बीजों के वितरण, बीज परीक्षण, बीज प्रमाणीकरण एजेंसियों की सहायता, बीजों की पारंपरिक किस्मों के लिए सहायता और बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सब्सिडी जैसे लाभ नहीं मिल पा रहे हैं.
‘किसानों की आजीविका पर संकट’
शिवराज सिंह चौहान ने आगे लिखा कि दिल्ली में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है, जिससे किसानों को अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. आप की सरकार फ्री बिजली की बात करती है, लेकिन दिल्ली में किसानों के लिए बिजली की उच्च दरें लागू हैं. यमुना से लगे गांवों में सिंचाई उपकरणों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जो किसानों की आजीविका को खतरा बना रहा है.
कृषि मंत्री ने पत्र में लिखा कि राजनैतिक बहस किसान कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए; किसान कल्याण सभी सरकारों का दायित्व है और आपकी सरकार को दलगत राजनीति से बाहर निकलकर किसानों के हित में फैसले लेने चाहिए. आम आदमी पार्टी की सरकार को दिल्ली के किसानों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू करना चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक