
चंडीगढ़. पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को फोर्टिस अस्पताल से अकाली दल के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में लाया गया है.
दोपहर 12 बजे के बाद चंडीगढ़ से बठिंडा के लिए शव यात्रा निकाली जाएगी. वहीं कल यानी गुरुवार को उनका संस्कार पैतृक गांव बादल में दोपहर 1 बजे किया जाएगा.

उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उनको अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रकाश सिंह बादल पिछले कई दिनों से फोर्टिस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती थे. उन्हें सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कई दिन पहले उन्हें आई.सी.यू. में शिफ्ट किया गया था, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी. फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे थे. प्रकाश सिंह बादल पांच बार पंजाब के मुख्यमंत्री रहे और एक बार केंद्र में कृषि मंत्री रहे.

- CG Accident: तेज रफ़्तार बाइक और स्कूटी की जबरदस्त भिड़ंत, 2 युवकों की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर
- विदेशों में भी छाया Shree Ganesha Gulal: न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने Volcano Cylinder से उड़ाए रंग, देखें VIDEO
- होली के रंग में रंगे मंत्री ओपी चौधरी, पत्नी अदिति के साथ जमकर थिरके, देखें वायरल VIDEO
- सचिन तेंदुलकर ने Shree Ganesha Disney Herbal Gulal से खेली होली, रंगों में सराबोर दिखे दिग्गज खिलाड़ी, देखें VIDEO
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज