रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपने X पोस्ट के जरिए ईडी पर निशाना साधा है. इस बार उन्होंने ईडी पर मनगढ़ंत आरोप लगाकर भाजपा को एक चुनावी मुद्दा देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के इशारे पर अबकी बार वे चावल घोटाले की बात कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर किए अपने पोस्ट में कहा कि रमन सिंह 15 साल मुख्यमंत्री रहे हैं. पर उनके बयान से ज़ाहिर है कि उन्हें कामकाज का अंदाज़ा अभी भी नहीं हुआ है. कस्टम मिलिंग के चार्ज तो वर्ष 2022-23 से ही बढ़ाए गए हैं, यानी अभी एक ही साल का भुगतान हुआ है, तो चार साल के घोटालों का हिसाब कहां से आ गया?
मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी ने 10-12 राइस मिलरों से बयान लेकर अनुमान लगा लिया है, अगर एजेंसी 2,200 मिलरों के बयान दर्ज कर ले फिर किसी आंकड़े की बात करे. सरकार को बदनाम करने के लिए आंकड़े जारी न करे. ईडी झूठे आंकड़े इसीलिए जारी कर रही है जिससे कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा को हथियार मिल सके.