रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जशपुर विधानसभा में 120 करोड़ 50 लाख 55 हजार रुपए के कुल 152 कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. इनमें 60 करोड़ 61 लाख 22 हजार रुपए के 89 लोकार्पण कार्य एवं 59 करोड़ 89 लाख 33 हजार रुपए के 63 भूमिपूजन कार्य शामिल हैं.

सीएम बघेल ने पत्रकारवार्ता में अफसरों से कहा कि जशपुर के स्थानीय फसलों, चाय के उत्पादन के संबंध में अध्ययन कर रिपोर्ट दें. उन्होंने कुनकुरी में सब्जी, फल मंडी और कोल्ड स्टोरेज की घोषणा की. सीएम ने रिसोर्ट में टेलिस्कोप का शुभारंभ किया और महिला स्वसहायता समूह को प्रदान किया, जिनके द्वारा इस टेलिस्कोप को देशलेखा पर्यटन स्थल पर संचालित किया जाएगा. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा.


जोहार जशपुर वेबसाइट लॉन्च
सीएम ने देशदेखा पर्यटन समिति को 10 कैम्पिंग टेंट व उपकरण भी दिए. पर्यटन स्थल देशदेखा में कैम्पिंग की व्यवस्था होने से पर्यटकों को रात्रि विश्राम की सुविधा मिलेगी. इस दौरान मुख्यमंत्री ने जोहार जशपुर वेबसाइट भी लॉन्च की. इससे जशपुर के सभी पर्यटन स्थल की लोकेशन एवं आसपास के बारे में सारी जानकारी पर्यटकों को मिल सकेगी.

मुर्गी पालन से 30 हजार से अधिक की आमदनी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बालाछापर गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने यहां स्वसहायता समूह शेड, गौठान में स्थापित तेल, आटा चक्की एवं धान कुटाई मशीन का अवलोकन किया. इस मौके पर सहेली स्वसहायता समूह की महिला मीरा देवी ने बताया कि मुर्गी पालन से उन्हें अब तक 30 हजार से अधिक की आमदनी हुई है. मुख्यमंत्री ने यहां 800 हेक्टेयर में निर्मित स्व- सहायता समूह के उद्यान का अवलोकन भी किया.


सीएम ने देखा महिला समूहों का काम
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बालाछापर गौठान में राधा रानी स्वसहायता समूह की ओर से संचालित बायोफर्टिलाइजर यूनिट का अवलोकन किया. इस यूनिट में गोबर गोमूत्र तथा गुण का प्रयोग कर बायो कंपोस्टिंग तरल जैविक खाद बनाया जाता है. यह तरल जैविक खाद न केवल भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है. भूमि में कार्बन के तत्व को बढ़ाता है और खेतों में खरपतवार को नहीं होने देता. यह तरल जैविक खाद फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले कीटाणुओं को भी नष्ट करता है. इस तरल जैविक खाद से भूमि को 50 -88 प्रकार के माइक्रो तत्व मिलते हैं. खाद के प्रयोग से भूमि में हर साल कार्बन तत्व की मात्रा 0.25 से 0.5 प्रतिशत तक बढ़ सकती है.