विप्लव गुप्ता पेंड्रा. किसान सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में शामिल होने पेंड्रा पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि सेना लाश गिनने का काम नहीं करती, लेकिन अमित शाह कैसे कहते हैं कि 250 आतंकी मारे गए. क्या अमित शाह लाश गिनने गए थे. सीमा पर तनाव है फिर भी शासन ने सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई, क्योंकि सरकार यहां राजनीति करना चाहती है.

बघेल ने मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल करते हुए कहा कि पुलवामा में 40 जवान शहीद हो गए तो इंटेलिजेंस क्या कर रही थी, विस्फोटक कहां से आ गया, आत्मघातियों को कैसे मालूम हुआ कि तीसरी बस बुलेट प्रूफ नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत की सेना पर हम सबको गर्व है, दुनिए की सर्वश्रेष्ठ सेना है भारतीय सेना, लेकिन भाजपा ने इसमें भी राजनीति करने शुरू कर दिया. इंदिरा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के प्रधानमंत्री काल मे युद्ध के समय किसी ने सवाल नहीं उठाया.

वहीं गंगा नदी की सफाई पर सवाल करते हुए नरेंद्र मोदी चुनाव के पहले कहे रहे कि माँ गंगा ने मुझे बुलाया है, लेकिन गंगा को ही साफ नहीं कर सके. भाजपा नेता पहले तो गाय के नाम से वोट बस मांगते थे, लेकिन दुर्ग में गाय के नाम से पैसा भी खाया है.

कांग्रेस की सरकार जो कहती है करती है

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने सरकार में आते ही किसान के कर्जो को 2 घंटे में माफ किया, 2500 रुपये में धान खरीदी का भी वादा पूरा किया, किसानों सहकारी और ग्रामीण बैंक के अलावा राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्ज को भी माफ किया और सभी को 35 किलो चावल देने का वादा भी स्वीकृत किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस की सरकार है जो कहती है वो करती है, दूसरी तरफ जुमलेबाजो की सरकार है. किसी के अच्छे दिन नहीं आए, ठगने और धोखा देने का काम किया है.