रायपुर. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से तंज कसा है.
भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल Bhupesh Baghel@bhupeshbaghel पर लिखा है कि हां! चौकीदार चौरीदारी कर रहा है पर सवाल है किसकी…इसके साथ ही उन्होंने राफेल घोटाले की, जय शाहजादा की, नोटबंदी में हुए ङेराफेरी की, नीरव मोदी की, मेहुल भाई की, विजय माल्या की, ललित मोदी की… और इनका भाषण ही है इनका शासन! के साथ अपनी बात समाप्त की है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कहा था कि पहली बार विदेशी बिचौलिए को पकड़कर विदेश से लाया गया है. अब धीरे-धीरे परतें खुल रही हैं. बिचौलिए के बचाव के लिए कांग्रेस के वकील भेजे जा रहे हैं. इनकी पोल खुल गई है तो ये गाली देने पर आमदा हैं. ये चाहे जितनी कोशिश कर लें, चौकीदार रुकने वाला नहीं है. चोर चाहे देश में हो या विदेश में ये चौकीदार किसी को भी नहीं छोड़ेगा.
हां! चौकीदार 'चौकीदारी' कर रहा है…
पर…सवाल है किसकी?
– राफेल घोटाले की
– जय शाह 'जादा' की
– नोटबन्दी में हुए हेराफेरी की
– नीरव मोदी की
– मेहुल भाई की
– विजय माल्या की
– ललित मोदी कीइनका भाषण ही है इनका शासन!
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2019