रायपुर. ईडी-आईटी की कार्रवाई पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र पर हमला बोला है. सीएम बघेल ने कहा, जो भी केंद्र सरकार के खिलाफ बोले उसके खिलाफ कार्रवाई होती है. चाहे वह राज्य के नेता हो, सरकार हो, कांग्रेस नेता हो या कोई मीडिया हाउस हो. जो भी इनके खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई होती है यह स्पष्ट हो गया है.
बजट सत्र की अवधि छोटी होने बीजेपी के आरोप पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पिछले सत्र में उठाकर देख लीजिए विपक्ष सदन से भाग गया था. उनके पास बोलने के लिए ना कोई विषय है और ना कोई लोग हैं. कुछ ना कुछ बहाना कर विधानसभा से पलायन कर जाते हैं, जिसके चलते बीच में ही सत्रावसान करना पड़ती है.
वहीं अडानी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने निशाना साधते हुआ कहा, बहुत अच्छी बात है बहुत दिन बाद उन्हें ख्याल आया. 24 जनवरी की घटना है 14 फरवरी को बोले हैं. 20 दिन लग गए उनको नहीं बोलने में
जेपीसी की जांच क्यों नहीं करा लेते. यदि कुछ नहीं है तो नाम क्यों नहीं ले रहे हैं. चर्चा से क्यों भाग रहे हैं. यदि कुछ नहीं है तो जांच करा लीजिए.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक