शिवम मिश्रा, रायपुर. छतीसगढ़ कांग्रेस का चुनाव वॉर रूम बनकर तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने फीता काटकर शुभारंभ किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पूरी पार्टी को बधाई दी. साथ ही चुनाव के लिए एकजुट होकर काम करने का संदेश दिया. इतना ही नहीं सीएम भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के चावल कोटे को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल के चावल का कोटा पूरा नहीं करने वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, पिछले समय भी केंद्र सरकार के अधिकारियों की टीम जांच कर चली गई थी. केवल आरोप लगाने आए हैं, उनकी बातों में दम नहीं है. सभी चीज हमने आधार कार्ड से लिंक की हुई है. राज्य सरकार ने राशन दुकानों का संज्ञान लिया, उस पर कार्रवाई की. चुनाव के लिए अब यह आरोप लगा रहे हैं, उनकी स्थिति केवल यही है.

बता दें कि, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने रायपुर में प्रेसवार्ता कर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने भूपेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा, कांग्रेस सरकार 100 लाख टन चावल दे, हम खरीदने के लिए तैयार हैं. लेकिन सरकार झूठ न बोले. हम 1-1 किलो चावल खरीदने के लिए तैयार हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें