रायपुर. IPS मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के निलबंन को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. बघेल ने कहा कि- ‘ जो कूट रचना करे हैं, छेड़छाड़ करें हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी, और हुई है. यह तो निजता के हनन का बहुत गंभीर मामला है. जो पहले सुनने में आ रहा था, वह दिखाई भी दे रहा है’

गौरतलब है कि नान घोटाला मामले की जांच गलत ढंग से करने और अवैध तरीके से फोन टेपिंग कराने के मामले में आरोपी बनाये गए आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह को राज्य शासन ने निलंबित कर दिया है. गुरुवार की देर रात ही ईओडब्ल्यू ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. मुकेश गुप्ता डीजी स्तर के अधिकारी हैं, तो वहीं रजनेश सिंह नारायणपुर के एसपी के रूप में सेवाएं दे रहे थे. भूपेश सरकार की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

दिल्ली में प्रदेश अध्यक्षों की बैठक मे शामिल होकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर लौटे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पहले प्रभारी महामंत्री की बैठक थी. उसके बाद पीसीसी अध्यक्ष और सीएलपी लीडर की बैठक ली. प्रदेश की 11 से 11 सीट जीतकर लाएं हमारा प्रयास रहेगा.

 

इसे भी पढ़ें : IPS मुकेश गुप्ता और रजनेश सिंह निलंबित, भूपेश सरकार की बड़ी कार्रवाई, नान घोटाले की जांच में गड़बड़ी और फोन टेपिंग के आरोप में ईओडब्ल्यू ने दर्ज किया था एफआईआर