रायपुर. लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही प्रदेश में चुनावी रंग चढ़ने लगा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी पूरे जोर-शोर के साथ चुनाव मैदान में उतरने के लिए तैयार है. आगामी केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ से लोकसभा उम्मीवारों के नाम जारी हो जाएंगे.
सीएम भूपेश बघेल ने भरोसा जताया कि इस बार उनकी पार्टी सभी 11 सीटों पर जीत का परचम लहराएगी, इसके लिए कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. युवाओं और नए चेहरों पर उन्हें पूरा भरोसा है. वहीं कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में जुटी हुई है. प्रत्याशियों के चयन के लिए स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. उम्मीद की जा रही है 16 मार्च को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी.
बता दें कि इसके पहले कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी कहा था कि लोकसभा चुनाव के जिताऊ उम्मीदवारों के नाम सीएम बघेल और पीएल पुनिया ने बैठकर फाइनल कर लिए हैं. इसके बाद अब सीएम बघेल के बयान के बाद स्पष्ट हो गया है कि प्रत्याशियों के नामों की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. गौरतलब हो कि रविवार को ही निर्वाचन आयोग ने घोषणा कि है कि छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. इसके लिए 11 अप्रैल, 18 अप्रैल और 23 अप्रैल को मतदान होंगे.