रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम इंदौरी में माता चंडी मंदिर से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थल तक रोड शो किया. इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. भेंट मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने रणवीरपुर में पुलिस चौकी खोलने, सकरी नदी पर पुल बनाने समेत कई घोषणाएं की.
रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क के किनारे पर कुछ देर रुककर दुर्गा पंडाल में भी पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इस बीच ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री बघेल को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की फोटो भी भेंट की. बच्चों और युवाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे भी लगाए. इस दौरान जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया.
सीएम के साथ फोटो लेने लगी रही होड़
युवाओं में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की एक झलक पाने और फोटो लेने की होड़ लगी रही. मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर सभी का अभिनंदन स्वीकार किया. इस अवसर कैबिनेट मंत्री और कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर मौजूद रहे.
इंदौरी में सीएम ने की ये घोषणाएं
सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात के दौरान इंदौरी के उपस्वास्थ्य केंद्र का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उन्नयन करने, मरका में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, धौराबंद और खैरा के बीच सड़क निर्माण, खरबना-राम्हेपुर सड़क निर्माण, कोहड़िया-सूरजपुर-हरदी के बीच सड़क निर्माण, सहसपुर लोहारा के रणवीरपुर में पुलिस चौकी, झलमला-धोथेवाड़ा के बीच सकरी नदी पर पुल बनाने की घोषणा की.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक