रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सूरजपुर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के 18 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन वाहनों के जिले के दूरस्थ क्षेत्र में चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जाएगी.
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में निवासरत करने वाले रहवासियों को चिकित्सा की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना संचालित की जा रही है.
इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, सरगुजा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी मरावी, तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष संदीप साहू सहित स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.