शिवम मिश्रा, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर शहर को 1021.59 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है.134.66 करोड़ की लागत वाली शारदा चौक से तात्यापारा चौक सड़क के चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू समेत कई स्थानीय नेता मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री बघेल ने 473.17 करोड़ रुपए की लागत वाले तेलीबांधा चौक और रिंग रोड़ क्रमांक 1 से अग्रसेन धाम चौक लाभांडी तक 6 लेन फ्लाई ओवर ब्रिज का भूमिपूजन किया. सीएम बघेल ने खारून रिवर फ्रंट निर्माण, माडर्न तहसील भवन और नए जिला पंजीयक कार्यालय के निर्माण की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेस वे (टेमरी) से माना व्हीआईपी मार्ग पर ऐलिवेटेड कारिडोर सहित रिंग रोड़ 01 उद्योग भवन के समीप एनएच 53 पर फ्लाई ओवर के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया.

इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, रायपुर में कुम्हारी से लेकर मंदिर हसौद तक के लिए नया प्लान तैयार किया गया है. आम जनता को बड़ी सुविधा मिलने वाली है. सड़क चौड़ीकरण, फ्लाईओवर, रिवर फ़्रंट समेत 1 हजार 21 करोड़ रुपए की राशि से भूमिपूजन किया गया है. इसके साथ ही कल भी 500 करोड़ की राशि का लोकर्पण, भूमिपूजन किया गया था. पिछले 2 दिनों में 11 हज़ार करोड़ की राशि से भूमिपूजन, शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है. पिछले 3 महीनों में 36 हज़ार करोड़ की राशि से शिलान्यास, भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है. इसके पहले इतनी बड़ी राशि कभी नहीं दी गई है. हमारी चुनौती है भाजपा पिछले 15 सालों की तुलना हमारे 5 सालों से कर ले.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें