रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की. 76 वें महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के लिए प्रतिनिधिमंडल को धन्यवाद दिया.

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को बलौदाबाजार जिले के ग्राम-सुहेला में 2 मई को आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 76 वें महाधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया.

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा, सीमा वर्मा, रामकुमार वर्मा, चन्द्रशेखर परगनिहा, दुलारी वर्मा, के.के. नायक, महेश वर्मा, प्रवीण धुरंधर, अरुण वर्मा सहित छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.