रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 5 रेंज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा और बस्तर में रेंज साइबर थाना का वर्चुअली रूप से उद्घाटन किया. वहीं रायपुर रेंज सायबर थाना का एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शुभारंभ किया. इतना ही नहीं साढ़े 9 लाख रुपए की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज कर रजिस्टर पर रोजनामचा भी दर्ज किया.
बता दें कि, प्रार्थी रोहित कुमार साहू की रिपोर्ट पर रेंज साइबर थाना रायपुर में पहला मामला दर्ज किया गया. प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह कुम्हारी, दुर्ग का निवासी है. उसका बैंक खाता पण्डरी मोवा, रायपुर ब्रांच स्थित एक्सिस बैंक में है. बीते दिन प्रार्थी के फोन में एक्सिस बैंक के टोल फ्री नम्बर 18605005555 से किसी अज्ञात धारक द्वारा फोन कर क्रेडिट कार्ड संबंधी जानकारी दी जा रही थी. इसी दौरान प्रार्थी के खाते में अलग-अलग किश्तों में लगभग 5 लाख रुपये क्रेडिट हुए. उसके बाद लगभग 4 लाख रुपये डेबिट भी हो गए.
इस घटना के बाद प्रार्थी ने बैंक में जानकारी देकर खाते को ब्लॉक करा दिया गया. हालांकि, प्रार्थी ने कुछ दिन बाद होम लोन की किश्त को पटाने के लिए ब्लॉक को हटवा दिया. जिसके बाद 30 जून 2023 से 1 जुलाई 2023 के बीच प्रार्थी के खाते से कुल 9,18,002 रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिया. जिस पर रेंज स्तरीय साइबर थाना रायपुर में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रकरण में अब तक 6,50,000 रुपये को होल्ड कराया जा चुका है. इसके साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें