रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर स्थित सेक्टर 26 में छत्तीसगढ़ राज्य वन निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 5.96 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 5 मंजिला भवन का वर्चुअल लोकार्पण किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने की.

राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल को छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम की ओर से वन मंत्री मोहम्मद अकबर तथा राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष एवं विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह ने वर्ष 2020-21 के लाभांश एवं लीज रेंट 2.10 करोड़ रुपए का चेक भी सौंपा. इनमें निगम के लाभांश के रूप में एक करोड़ 11 लाख रुपए का लीज रेंट के रूप में 99 लाख रुपए की राशि शामिल है.

अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगी आवासीय सुविधा
मुख्यमंत्री बघेल ने राज्य वन विकास निगम के नवनिर्मित आवासीय परिसर का लोकार्पण करते हुए कहा कि इस भवन के बन जाने से विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम के गठन के 21 वर्षों के बाद निगम द्वारा अपने स्वयं की आय से विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए पांच मंजिला भवन बनाया गया है. इसके लिए उन्होंने निगम को विशेष रूप से बधाई और शुभकामनाएं दी.

वनांचल के लोगों में आया बदलावः सीएम
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति केे सुधार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इस कड़ी में वनांचल के लोगों के सामाजिक तथा आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में वन विकास निगम की भी अहम भागीदारी रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार वनवासियों के जीवन को बेहतर बनाने पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है. हमने वनवासियों के आय के स्त्रोत में वृद्धि तथा वनों की सुरक्षा के मद्देनजर सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र देने की शुरूआत की है. हमारी सरकार के विकास, विश्वास और सुरक्षा की नीतियों के चलते राज्य के वनांचल के लोगों में भी एक नया बदलाव और उत्साह दिखाई देने लगा है.

इसे भी देखें – बोरवेल में फंसे दिव्यांग राहुल को बचाने पर दिल्ली में भूपेश सरकार की हुई सराहना, केंद्रीय बैठक में मंत्री अनिला ने उठाई कई मांगें…

नए भवन के चौथे मंजिल में ट्रांजिट हॉस्टल व कम्यूनिटी हॉल
कार्यक्रम में वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सागौन वृक्षारोपण के विरलन से प्राप्त वनोपज का विक्रय वन विकास निगम के आय का मुख्य स्त्रोत है. उन्होंने बताया कि इससे वित्तीय वर्ष 2020-21 में निगम को 57 करोड़ 70 लाख रुपए की आय तथा विभिन्न कार्यों पर 45 करोड़ 31 लाख रुपए के व्यय उपरांत 11 करोड़ 58 लाख का कर के बाद शुद्ध लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि निगम के नवनिर्मित भवन में कुल 16 प्रकोष्ठ हैं, जिसमें 3 बेडरुम के 6 प्रकोष्ठ तथा 2 बेडरुम के 10 प्रकोष्ठ और चौथे मंजिल पर ट्रांजिट हॉस्टल तथा कम्यूनिटी हॉल निर्मित है.

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, राज्य वन विकास निगम के प्रबंध संचालक पीसी पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक