मनोज अम्बस्ट/संतोष गुप्ता. जशपुर. छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य है, जो अपने किसानों का धान 2500 रुपए प्रति क्विंटल में खरीद रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार जनता से किए हर वायदे को पूरा करेगी. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को कुनकुरी के खेल मैदान में किसान सम्मेलन एवं नागरिक अभिनंदन समारोह को सम्बधित करते हुए कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य के 16 लाख से अधिक किसानों का 6100 करोड़ रुपए का कृषि ऋण माफ किया गया है.  इस मौके उन्होंने जशपुर जिले और कुनकुरी क्षेत्र के जनता को सरकार का समर्थन करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिचाई और उन्नत खेती-किसानी के लिए प्रदेश सरकार की ओर से हर सम्भव मदद दिए जाने का भरोसा दिलाया.

वन भूमि पर काबिज लोगों को मिलेगा पट्टा

मुख्यमंत्री ने आमसभा में ही सहकारी एवं ग्रामीण बैंक के अधिकारियों को किसानों के नाम एवं ऋण माफी की राशि की सूची बैंक के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्षित करने के साथ ही किसानों के पासबुक में इसका विधिवत उल्लेख और पावती एवं मोबाइल मेजेस के माध्यम से भी जानकारी देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि वन अधिकार पट्टा के लंबित प्रकरणों की भी सरकार समीक्षा कर रही है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से पहले वन भूमि पर काबिज आदिवासी एवं गैर आदिवासी वर्ग के लोगों को वन पट्टा दिया जाएगा.

किसानों के हितों की रक्षा में नहीं होगा विलंब

कार्यक्रम को मंत्री टीएस सिंह देव ने भी जिले की जनता को समर्थन के लिए धन्यावद देते हुए कहा कि सरकार हर हाल में अपने वायदों को पूरा करेगी. कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद किसान हैं और कृषि ऋण माफी और 2500 रुपए क्विंटल में धान खरीदने का फैसला लेकर यह बता दिया कि किसानों के हितों की रक्षा में किसी भी तरह का विलंब नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने कुनकुरी एवं पत्थलगांव इलाकें में सिंचाई सुविधा के विकास के लिए मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया. कार्यक्रम को सरजियस मिंज ने भी सम्बोधित किया.

42 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण

इसके पहले कुनकुरी पहुंचने पर मुख्यमंत्री बघेल का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर उन्होंने 42 करोड़ रुपए की लागत वाले विकास एवं निर्माण कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया. जशपुर जिले एवं कुनकुरी क्षेत्र की जनता की बहुप्रतिक्षित मांग कृषि महाविद्यालय की भी आधारशिला रखी. इस अवसर पर मंत्री टीएस सिंह देव एवं डाॅ. प्रेम साय सिंह टेकाम, विधायक पत्थलगांव रामपुकार सिंह, कुनकुरी विधायक यूडी मिंज, जशपुर नगरपालिका अध्यक्ष हीरू राम निकुंज, पवन अग्रवाल, गजेन्द्र जैन, इलियास भाई, इफ्तिखार भाई, सेराज, विद्या शंकर त्रिपाठी अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.