गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल MP के अनूपपुर में स्थित अमरकंटक के दौरे पर हैं. जहां वह मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. अमरकंटक नर्मदा मंदिर में रुद्र अभिषेक और पूजा अर्चना की. इस दौरान CM भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा की. CM बघेल ने कहा कि मैं मां नर्मदा के दर्शन के लिए आता हूं. छत्तीसगढ़ की सुख शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. अच्छी बारिश हो ऐसी मनोकामना मांगता हूं.

इस दौरान CM बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल की चर्चा पूरे देश और विदेश में भी हो रही है. मुझे खुशी है कि हमारी योजनाओं को अन्य राज्यों में भी लागू किया जा रहा है. इसलिए हम कह सकते हैं कि हम सफल हो रहे हैं. प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी वर्गों सभी समाज के लोगों, साधु संतों, समाज सुधारकों का सहयोग लिया जाएगा, जिससे प्रदेश नशा मुक्त हो सके.

अमित शाह के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला- CM बघेल

अमित शाह के आने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला. साढ़े चार साल इन लोगों ने छत्तीसगढ़ के लोगों की तरफ नहीं देखा है. ये लोगों के सुख दुख में कभी शामिल नहीं हुए. छत्तीसगढ़ के विकास में इन लोगों ने बाधा ही डालने का प्रयास किया है.

कश्मीर और लद्दाख के लोगों के साथ धोखा- CM बघेल

370 को हटाया ये भाजपा के घोषणा पत्र में था, लेकिन जम्मू कश्मीर को विघटित कर दिया गया. वहां के लोगों को विश्वास में नहीं लिया गया और न ही राजनैतिक दलों को. ये जम्मू कश्मीर लद्दाख और वहां के लोगों के साथ धोखा है.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा राम मंदिर का निर्माण- बघेल

जहां तक राम मंदिर की बात है. राम मंदिर का निर्माण सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है न कि भाजपा के करने से. इनको न राम भगवान में आस्था और न ही हनुमान जी में. इनको मतलब है सिर्फ अपने व्यवसाय और वोट की राजनीति से है. अगर इनकी थोड़ी सी भी आस्था होती भगवान पर तो जो अभी फ़िल्म आयी है, उस पर किसी भाजपा शाषित मुख्यमंत्रीयों ने अभी तक कोई भी विरोध दर्ज नहीं कराया है. ये फ़िल्म इन्हीं लोगो द्वारा प्रायोजित है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus