रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि उम्मीद थी कि कुछ देकर जाएंगे, 5 साल बाद आए हैं, तो कुछ देकर जाएंगे, लेकिन केवल गाली देकर गए हैं. राज्य सरकार को गाली देकर गए हैं. वह राजीव गांधी किसान योजना, तेंदूपत्ता संग्राहक योजना पर किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं दिए.

सीएम बघेल ने कहा कि 3 महीने तक तक के यह कहेंगे कि धान हम खरीदते हैं. यह हम करते हैं, वह सब बोलते रहेंगे. छत्तीसगढ़ की जनता सब जानती है. बहुत समझदार है . 15 साल तक रमन सिंह किसानों को ठगते रहे. जनता ने मौका दिया था, अब बार-बार जनता उसे नहीं देगी.

नफरत पर आने वाले हैं प्रधानमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर भाषण में इसको कहेंगे, हम लोग किसी को प्रजातंत्र के मानने वाले लोग हैं. प्रजातंत्र की स्थापना कांग्रेस शासनकाल में हुई है. प्रजातांत्रिक तरीके से चलने वाले लोग हैं. सबको जोड़ कर चलने वाले लोग हैं. नफरत के बाजार में भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत हुई. नफरत पर आने वाले प्रधानमंत्री हैं.

साइंस कॉलेज मैदान में बैल की पूजा कर रहे थे शाह

वहीं बघेल ने कहा कि मोदी की सभा में कल छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो दिखने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले बार अमित शाह आए थे. हरेली के दिन
वह साइंस कॉलेज मैदान में बैल की पूजा कर रहे थे. उसके पहले 15 साल नहीं किए थे. कल छत्तीसगढ़ महतारी की फोटो लगी थी. पहले कभी नहीं लगाया.

नक्सली समझ कर जेल में ठूस देते थे

उन्होंने कहा कि यह कभी छत्तीसगढ़ के लोगों को सम्मान की दृष्टि से नहीं देखे. छत्तीसगढ़ के लोगों को नक्सली समझ कर जेल में ठूस देते थे. यह इनकी रणनीति रही है. फूट डालो राज करो ज्यादा दिन चलेगा नहीं. भारतीय जनता पार्टी के लाख कोशिश के बाद भी छत्तीसगढ़ रुकने वाला नहीं है. छत्तीसगड बहुत आगे बढ़ गया और रुकने वाला नहीं है.

10 लाख करोड़ का घोटाला हुआ

अमित शाह के दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि15 में से 13-14 विधायक रह गए हैं. अब क्या रिपोर्ट कार्ड लेंगे. केंद्र की नीतियों के कारण छत्तीसगढ़ को 9 लाख करोड़ का नुकसान होगा. इनकी नीतियों के कारण यह है कि देश में कोयले की कमी हो गई. विदेश से कोयला लाना पड़ रहा है. यात्री ट्रेनें बंद हुई हैं. इनकी नीतियों के कारण और उनके समय में 10 लाख करोड़ का घोटाला हुआ. आज नीलामी कर रहे हैं. कुछ नहीं मिल रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus