सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इन दिनों प्रदेश भ्रमण पर निकले हैं. हर जिले में घूम-घूमकर जनता से मिल रहे हैं. जहां उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं. साथ ही तुरंत फैसला और सौगातें भी दे रहे हैं. इसी बीच सीएम बघेल ने जिलेवासियों के लिए बड़ी घोषणाएं की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सूरजपुर में आदिवासी समाज सम्मेलन में घोषणा की है. उन्होंने गोड़, उरांव, कंवर और चेरवा समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए सरकार 25-25 लाख रुपये देने की घोषणा की है.

इसके साथ ही सीएम बघेल ने बस्तर की तरह सरगुजा में आदिवासी मंदिरों के निर्माण के लिए प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.

वहीं बघेल ने माता राजमोहिनी देवी की प्रतिमा और उनके नाम पर चौक की स्थापना करने की भी घोषणा की है.