शिवम मिश्रा, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली रवाना हो गए हैं. CM बघेल कल राहुल गांधी को दिए ईडी के नोटिस को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इस दौरान एयरपोर्ट पर माडिया से बातचीत करते हुए हसदेव अरण्य मामले पर केंद्र सरकार पर सीएम भूपेश बघेल जमकर बरसे.
सीएम बघेल ने कहा कि पेड़ नहीं कटेगा तो उत्खनन कैसे होगा. रोक भारत सरकार ही लगा सकती है. प्रदर्शन करने वाले दिल्ली में जाकर मांग करें. खदान का एलाटमेंट नहीं रहता तो पेड़ कटने का सवाल ही नहीं उठता.
वहीं सीएम बगेल ने विरोध करने वालों पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हम सुनते हैं इसलिए सुनाते हैं. वहां जाकर क्यों बात नहीं करते. विरोध कर रहे हैं वो पहले अपने घर का पंखा कूलर बंद करें. ऊर्जा चाहिए कि नहीं यह देश तय कर ले.
बघेल ने कहा कि मांग करें तो केंद्र सरकार के पास करें. यहां गाल बजाने का कोई फायदा नहीं. राज्य सरकार को तो नुकसान ही नुकसान है. आज कोयला का संकट पूरे देश में है. सरकार पैसेंजर ट्रेन बंद कर रही है. इस मामले में भारत सरकार का दोहरा स्टैंड है.
वहीं सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को लेकर हम सब चिंतित हैं. हम अपेक्षा करते हैं, वो जल्दी स्वस्थ हो जाएंगी.
वहीं बघेल ने बोरवेल में गिरे बच्चे को लेकर कहा कि पूरी ताकत हमने लगाया है. केवल 9 मीटर की दूरी बची है. एसईसीएल के लोगों को भी बुलाया गया है. पूरा प्रशासन लगा हुआ है. हमारी पूरी कोशिश है. राहुल साहू को बचाया जाएगा.