कवर्धा. सीएम भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के तहत कवर्धा जिले के दौरे पर हैं. उन्होंने शनिवार को पंडरिया में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. भेंट-मुलाकात इंदौरी और कुकदूर में ग्रामीणों से मिली शिकायतों, समस्याओं का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए.

सीएम बघेल ने इंदौरी और कुकदूर में छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों में शक्कर निर्धारित 17 रुपए प्रतिकिलो की दर से अधिक दर 20 रुपये में विक्रय होने की शिकायत को गंभीरता से लिया. समितियों के विक्रेता के विरुद्ध मिली शिकायतों की जांच कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिला खाद्य अधिकारी को सतत रूप से शासकीय उचित मूल्य दुकानों अथवा अन्य समूह द्वारा संचालित दुकानों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना की समीक्षा कर इस योजना से कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्रों में संचालित साप्ताहिक हाट बाजारों को जोड़ने के निर्देश दिए. अंतिम व्यक्तियों को मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ मिल सके, इस उद्देश्य से कार्य करने के निर्देश दिए.

बैठक में जलजीवन मिशन के काम की जानकारी लेते हुए सीएम बघेल ने जिले के आदिवासी एवं बैगा बाहुल्य बोड़ला और पंडरिया के दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था जैसे हैंडपंप और पेयजल के अन्य स्रोतों की जानकारी ली. जिले के वनांचल क्षेत्रों में विद्युत विस्तार की समीक्षा करते हुए छूटे हुए गांव, मजरा टोला में बिजली लाइन विस्तार करने के निर्देश दिए.

बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने राज्य सरकार की प्राथमिकता में शामिल गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. बैठक में बताया गया कि जिले में 303 गौठान संचालित हैं, 12 आवर्ती चारागाह हैं. सीएम ने ग्राम नरसिंगपुर में आवर्ती चाराई करने के निर्देश दिए. सीएम ने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा की. जिले में एनीमिक महिलाओं की जानकारी ली.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए एनीमिक पीड़ित माताओं, महिलाओं की काउंसलिंग की जा रही है. सीएम ने पोषण आहार के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और उसे आदत में शामिल करने पर जोर देने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से कहा कि समय पर कार्यालय पहुंचे. बरसात समाप्त होने वाली है, खराब सड़कों का मरम्मत और नई सड़कों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार करें. अवैध शराब की शिकायत आ रही है. यह बिल्कुल भी नही होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने पंडरिया के कुंडा, व वनांचल क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगाने और जिम्मेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के जिला नोडल अधिकारी की कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी जताई. जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए पुलिस अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा, पटवारी की शिकायत प्राप्त हो रही है, कार्य के लिए किसानों से पैसा लेन देन की जांच करा कर कार्रवाई करें, ताकि जनता को असुविधा न हो. मुख्यमंत्री ने आदिवासी क्षेत्रों में देवगुड़ी बनाने के निर्देश दिए.

इसे भी पढ़ें – 5G Launch : PM मोदी आज लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, टेक्नोलॉजी के नए युग में प्रवेश करेगा भारत

इसे भी पढ़ें – EXCLUSIVE : इस इंटरव्यू में जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा…

इसे भी पढ़ें – Road Safety World Series : रायपुर में फाइनल मैच आज, इंडिया-श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर

इसे भी पढ़ें – Hero MotoCorp ने अमेरिकी ई-बाइक कंपनी Zero Electric के साथ मिलाया हाथ, जल्द ही लॉन्च कर सकती है इलेक्ट्रिक बाइक

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : एक ही फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, जांच में जुटी पुलिस