रायपुर. भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दूसरे चरण में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे पर हैं. सीएम ने सबसे पहले सुकमा जिले के कोंटा पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी और कई घोषणाएं की. इसके बाद सीएम कोंटा से छिंदगढ़ पहुंचे. भेंट मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने 100 देवगुड़ियों व आत्मानंद स्कूल का लोकार्पण एवं 2 देवगुड़ियों का भूमिपूजन किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छिंदगढ़ में मुसरिया माता के दर्शन कर प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख समृद्धि की कामना की. इसके बाद देवगुड़ी के पुजारियों से भी मुलाकात की. भेंट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम बघेल ने सुकमा जिले में 5 करोड़ रुपए की लागत से हुए 100 देवगुड़ियों के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया. दस लाख रुपए की लागत से बनने वाली दो देवगुड़ियों का भूमिपूजन भी किया.
सीएम ने किया देवगुड़ियों के पुजारिया का सम्मान
सीएम ने देवगुड़ियों के पुजारियों को धोती, कुर्ता और पगड़ी भेंटकर सम्मानित किया. उन्होंने मुसरिया माता मंदिर प्रांगण में बरगद के पौधे का रोपण भी किया. मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छिंदगढ़ का भी लोकार्पण किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वामी आत्मानंद विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों ने आत्मीय स्वागत किया. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छिंदगढ़ के आम बगीचा में लोगों से भेंट-मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक