रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट मुलाकात अभियान के तहत गुरुवार को रायगढ़ जिले के नवापारा पहुंचे, जहां कई घोषणाएं की. सीएम ने महानदी के समीप सभी बाढ़ प्रभावित गांवों में बाढ़ राहत केंद्रों का निर्माण करने, नवापारा में उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में विकसित करने, ग्राम कठानी में उप स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण, एकताल मार्ग से लहंगापाली तक सड़क निर्माण की घोषणा की.

इसके अलावा सीएम बघेल ने ग्राम पंचायत पुसौर के बोराडीपा में सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत मिडमिडा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए नवीन भवन निर्माण, ग्राम मल्दा में पहुंचविहीन ग्राम सोडकला तक सड़क निर्माण, मुनिचुआं आश्रम परिसर में 10 लाख की लागत से बाउंड्रीवाल निर्माण, पुसौर के बड़ी हरदी में मिनी स्टेडियम और रेंगालपाली में शासकीय उमा विद्यालय भवन निर्माण की घोषणा भी की.

मुनीचुआं आश्रम में मुख्यमंत्री ने की पूजा-अर्चना

पुसौर ब्लॉक के ग्राम नवापारा पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने लोगों की आस्था व विश्वास के केंद्र मुनीचुआं आश्रम में पूजा-अर्चना की. मान्यता है कि नवापारा में लगभग 100 साल पहले वृद्ध महिला बूढ़ी माता हाथ में जलता हुआ कंडा लेकर रोज सड़क किनारे स्थित एक गड्ढे के पास जाती थी. भरी गर्मी में जहां आसपास के कुओं और जलाशयों का पानी सूख जाता था, पर उस गड्ढे में वर्ष भर जल भरा रहता था. बूढ़ी माता वहां कंडे की आग से काली मां की पूजा-अर्चना करके चेचक जैसे महामारी का इलाज उस गड्ढे के दिव्य जल से करती थी. उस गड्ढे का नाम ही कालांतर में मुनीचुआं पड़ा. बूढ़ी माता लोगों को बताती थी कि मुनीचुआं में अनेक सिद्ध ऋषि मुनी अदृश्य रूप से निवास करते हैं.