रायपुर. कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन खत्म होने के बाद सीएम बघेल का ट्वीट सामने आया है. सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे ने आयोजन की ऐतिहासिक सफलता के लिए मुझे बधाई दी है. इस बधाई के बराबरी के हकदार मंत्रिमंडल के मेरे साथी, विधायक-सांसदगण और सभी कार्यकर्ता भी हैं. मैं भी आप सबको बधाई देता हूं. आने वाले समय के लिए हमें इसी तरह तैयार रहना है.

आगे उन्होंने एक ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने उनको विनम्रता से बताया था कि महाधिवेशन एक मंथन महायज्ञ है, इसमें खरदूषण की तरह विघ्न मत डालिए, वो नहीं माने. हमारा हौसला कम नहीं हुआ, परिणाम सामने है. कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन इतिहास में दर्ज हो गया. अब लड़ेगे जीतेंगे. आगे उन्होंने यह भी कहा कि, मैं लड़ो और जीतो का संकल्प ले रहा हूं.

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के इस 85वें महाधिवेशन में हिस्सा लेने आए सभी नेताओं, प्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं. हमने भाजपाजनित अनेक विघ्नों और चुनौतियों का सामना करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने का प्रयास किया. यदि‌ कहीं कोई कमी रह गई हो तो आप सबकी शिकायतों और सुझावों को विनम्रता से स्वीकार करता हूं.