नेहा केशरवानी, रायपुर. लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भाजपा प्रवेश किया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, धर्मजीत सिंह को लोरमी की जनता पर विश्वास नहीं रहा. उनको पता चल गया है कि लोरमी में उनकी हालत ठीक नहीं है. धर्मजीत सिंह दूसरे सीटों की तरफ जा रहे हैं.

सीएम बघेल ने कहा, धर्मजीत सिंह पहले कांग्रेस में थे, उसके बाद वह जोगी कांग्रेस में गए, अब भाजपा में जा रहे हैं. अपना बुढ़ापा ही खराब कर रहे हैं.