रायपुर. राज्यपाल अनसुइया उइके आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि, छत्तीसगढ़ शासन को भी प्रस्ताव भेजा है, जवाब आने के बाद उस पर विचार करूंगी. राज्यपाल के इस बयान पर सीएम बघेल की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम बघेल ने कहा, अगर वह चाहती हैं तो हम उनके सवालों का जवाब भी भेजेंगे, लेकिन ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है.

आगे सीएम बघेल ने कहा, राज्यपाल के ही कहने पर विशेष सत्र बुलाया गया, फिर किसका फ़ोन आया, एकात्म परिसर से किसकी पर्ची आई कि मामला पूरा रुक गया. राज्यपाल अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई हैं. छात्रों के भविष्य का सवाल हैं, बहुत भर्तियां होनी है.

वहीं सोनिया गांधी ने भारत चीन गतिरोध पर चर्चा न करने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. इस सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, हमारे यूपीए की चेयरपर्सन ने कोई बात कही है, वैसे भी मैडम हमेशा गंभीर बात करती हैं. सत्ता पक्ष को लोकसभा और राज्यसभा में ध्यान से सुनना चाहिए और उस पर विचार करके चर्चा करनी चाहिए .

आगे सीएम बघेल ने 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, भाजपा सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को साधने की कोशिश कर रही है, इस सवाल पर सीएम ने कहा वह सिर्फ सोशल मीडिया ही करते रहेंगे, मिलेगा कुछ नहीं, ना युवाओं को नौकरी मिलेगी केंद्र में 14 लाख पद खाली है, रेलवे में 3 साल से भर्ती नहीं हो रही है. सस्ती ट्रेन बंद कर रहे हैं और महंगी ट्रेन शुरू कर रहे हैं. सोशल मीडिया से काम नहीं चलेगा युवाओं को रोजगार चाहिए, राहुल गांधी जो पद यात्रा कर रहे हैं बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ वह यही है.