रायपुर. वायनाड से लौटने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान देते हुए कहा कि, राहुल गांधी की पदयात्रा में लोगों का उत्साह दिख रहा है. हजारों की संख्या में लोग साथ चल रहे हैं. साथ ही उन्होंने आरएसएस की तुलना राम-कृष्ण से किए जाने पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, आरएसएस के लोगों में सिर्फ नफरत है. नफरत से दिलों को नहीं जीता जा सकता. देश में आरएसएस या भाजपा की स्वीकारता नहीं ? ये तो देश में तोड़-फोड़ करके सरकार बनाते हैं.
सीएम बेघल ने कहा, राहुल गांधी की पदयात्रा में लोगों का उत्साह दिख रहा है. हजारों की संख्या में लोग साथ चल रहे हैं. मैंने उनके साथ लोकसभा क्षेत्र वायनाड में 8 किलोमीटर तक पदयात्रा की है.
हसदेव में पेड़ों की कटाई पर सीएम बघेल ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा, मैंने पहले जो कहा था उस पर कायम हूं.
राम माधव के द्वारा आरएसएस की तुलना राम-कृष्ण से किए जाने के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा, राम और कृष्ण का एक भी चरित्र आरएसएस में है क्या ? आरएसएस ने किसको गले लगाया है ? आरएसएस तो नफरत फैलाने का काम करती है. ये तो देश की एकता कमजोर करने लगे रहते हैं.
सीएम बघेल ने यह भी कहा, राम और कृष्ण ने हर वर्ग को गले लगाया था. आरएसएस ने किसको गले लगाया है.आरएसएस के लोगों में सिर्फ नफरत है. नफरत से दिलों को नहीं जीता जा सकता. देश में आरएसएस या भाजपा की स्वीकारता नहीं ? ये तो देश में तोड़-फोड़ करके सरकार बनाते हैं.
आगे उन्होंने बताया, हिमांचल प्रदेश के सुजानपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया. कांग्रेस के पक्ष में माहौल है. परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है. भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया, लोग समझ रहे हैं.
वहीं कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद चुनाव को लेकर उन्होंने कहा, हम सबकी निगाहें जमी हुई है. मैं भी इंतजार कर रहा हूं नामांकन कौन-कौन दाखिल कर रहे हैं. नाम कौन वापस ले रहे हैं. कांग्रेस में लोकतंत्र है, भाजपा में कब नड्डा जी दोबारा अध्यक्ष बन गए पता ही नहीं चला.
दुर्ग जिले में हुई घटना पर सीएम ने कहा कि, जो भी अपराधी है वह पकड़ा जाएगा. जो घटना घटी है उससे इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन जो अपराधी उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. राज्यपाल के कर्मचारियों की कमी वाले बयान पर कहा, कर्मचारियों की कमी के कारण मनी बिल को रोके हैं ऐसा है क्या?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें.
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक