नई दिल्ली. अग्निपथ योजना और ईडी की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन किया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेना ही होगा.

सीएम बघेल ने कहा कि हिंदुस्तान की सीमाओं की रक्षा करने वालों के साथ केंद्र सरकार अपमानजनक व्यवहार कर रही है. इस योजना से युवाओं का भविष्य, देश की सीमा और सुरक्षा खतरे में है. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सभी को चैकीदार बनाना चाहती है.

ईडी की कार्रवाई पर उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा महंगाई, बेरोजगारी और राफेल घोटाले के खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज उठाई, यही कारण है कि उनकी आवाज को केंद्र सरकार बंद करना चाहती है. भाजपा कांग्रेस को कमजोर करना चाहती है, इसलिए ईडी के माध्यम से राहुल गांधी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एकमात्र उद्देश्य उस आवाज को बंद कर देना चाहते हैं, जो देश के दबे कुचले, शोषित लोगों की आवाज बन गई है.