संजीव शर्मा, कोंडागांव। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज कोंडागांव और सुकमा जिले के दौर पर थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोंडागांव के कोकोड़ी स्थापित मक्का प्रसंस्करण संयंत्र के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री का स्थानीय किसानों ने मक्के के दानों से बनी माला से स्वागत किया.

कोंडागांव के कोकोड़ी में करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र स्थापित किया गया है. संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए आज से मक्के की खरीदी शुरू की गई. संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा. इसके लिए प्रतिदिन 210 टन मक्के की जरुरत होगी. प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आयल कंपनियों को आपूर्ति होगी. मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे.

इसके पहले कोंडागांव कॉलेज ग्राउंड के हेलीपेड पर मुख्यमंत्री के पहुंचने पर स्वागत किया गया. इसके बाद वे नवनिर्मित बस स्टैंड, सेंट्रल लाइब्रेरी, आदिवासी विकास भवन का लोकार्पण करने के साथ आदिवासी समाज के प्रमुखों से मुलाक़ात की. इसके बाद सभा स्थल पहुंचे, जहां किसानों ने उन्हें मक्के से तौला. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 403 करोड़ 68 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ जिले के युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.