रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दूरभाष पर की चर्चा की. इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ केन्द्र के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन कर रहा है. पॉजिटिविटी रेट में निरंतर कमी आ रही है, इसके साथ मरीजों की संख्या घट रही है. इसके साथ ही उन्होंने वैक्सीन की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री से अनुरोध किया.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि राज्य में टेस्टिंग की संख्या बढ़ी है, साथ ही ट्रेसिंग में भी तेजी इजाफा हुआ है. ग्रामीण क्षेत्रों में टीमें तैनात कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. अस्तपालों में बेड की उपलब्धता ऑनलाइन की गई है.
आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी से दूरभाष पर कोविड-19 के संबंध में हुई विस्तृत चर्चा के विषय आप सभी के साथ साझा कर रहा हूँ। pic.twitter.com/J4rjOfGW3c
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 16, 2021
इसे भी पढें : व्यापारियों को मिली छूट: रायपुर में लॉकडाउन के बीच 17 मई से इन 11 जगहों पर खुलेंगी दुकानें, ऑड-ईवन फार्मूले का पालन जरूरी
बताया कि राज्य में ऑक्सीजन की कमी नहीं है. ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता को देखते हुए उद्योगों को 80ः20 के अनुपात में ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री की दोनों मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने आश्वासन का दिया.
Read more : Corona Vaccine: Single dose of Sputnik Light Vaccine presents 79.4% efficacy says, RDIF