नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में सियासी माहौल उबाल पर है. सियासत ऐसी कि, पूर्व मंत्री और भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेस पर हमला करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि, ये हमला प्रचार करने के दौरान किया गया. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेसियों को गुंडा तक कह दिया. अब इसी बयान पर सीएम बघेल का पलटवार सामने आया है.
भूपेश बघेल ने बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, बृजमोहन अग्रवाल पर हमला कौन कर सकता है?उनको कौन धमकी देगा. बृजमोहन जी ने मोदीजी को टेबल के नीचे छुपने पर मजबूर कर दिया था.
वहीं हमले के बाद बृजमोहन अग्रवाल ने कांग्रेसियों को गुंडे तक कह दिया. जिस पर सीएम बघेल ने कहा, उनके सामने किसी को गुंडा कहना, गुंडा शब्द का अपमान है. जनता सब समझती है, अब ऐसी राजनीति नहीं चलेगी.
क्या है पूरा माजरा
बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपने आरोप में कहा कि- मैं हर बार चुनाव प्रचार के लिए बैजनाथपारा के मदरसा चौक पर जाता हूं. इस बार भी जब यहां प्रचार के लिए पहुंचा, तब महापौर एजाज ढेबर और उनके भाई अनवर ढेबर के लोगों ने मुझे मारने की कोशिश की. इस दौरान मेरे पीएसओ ने मुझे खींचकर मदरसे के भीतर ले गए. इस वजह से मैं बच गया. महंत को जिताने एजाज और अनवर को कांग्रेस ने जिम्मेदारी दी है. बृजमोहन ने कहा, इस घटना के बाद अब जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें