यौन उत्पीड़न के मामले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवान लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर में बुधवार देर रात पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. पुलिस ने लाठीचार्ज भी की. इस पर निशाना साधते हुए सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर सवाल किया है. उन्होंने लिखा है कि ‘घोटाले के चैम्पियनों से दोस्ती निभाई जा रही है, खेल के चैम्पियनों पर हमले हो रहे हैं। ये कैसा अमृतकाल है?’

झड़प के बाद विनेश और साक्षी जैसे मेडल जीतने वाले रेसलर्स रोने लगे. इसे लेकर बजरंग पूनिया ने मैडल लौटाने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम अपने मेडल्स भारत सरकार को लौटा देंगे. बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने कहा कि अब यह लड़ाई लंबी चलेगी. इतना ही नहीं, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्‌ठी लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं. इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है.