सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. महंगाई को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, कांग्रेस का हल्ला बोल दिल्ली के राम लीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस के द्वारा सफल आयोजन हुआ. लाखों लोग दिल्ली पहुंचे थे. पूरे देश के लोग परेशान हैं, अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है. लोगों की आय में कमी होती जा रही है और दूसरी तरफ महंगाई बढ़ती जा रही है. दोहरी मार आम जनता की जेब पर पड़ रही है.

आगे सीएम बघेल ने कहा, बीजेपी ने हर साल 2 हजार करोड़ लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन लोगों के रोजगार छिन गए. उद्योग व्यापार ठप पड़े हैं. ऐसी स्थिति में लगातार महंगाई लगातार बढ़ते जाना पेट्रोल और डीजल और खाने के तेल में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसके कारण से आम जनता परेशान हैं. अब इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस का ने बड़ा प्रदर्शन किया है.

रमन सिंह के बयान पर सीएम भूपेश बघेल का पलटवार

सीएम बघेल ने पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, भारतीय जनता पार्टी चर्चा से भागती है. पूरे देश के महंगाई का मुद्दा था और लोकसभा में 5 घंटे का चर्चा रखा गया था. महंगाई देशव्यापी समस्या है तो दिन भर की चर्चा चलनी चाहिए. 2 दिन की चर्चा चलना चाहिए, जो बात सामने आए कुछ रास्ता भी निकले. केवल आरोप लगाना नहीं है. सुझाव भी देते सांसद, लेकिन आपने मौका दिया ही नहीं.

सीएम बघेल ने कहा, महंगाई बढ़ने का यह भी कारण है सैकड़ों ट्रेन बंद होना है. महीनों से बंद है तो एक तरफ महंगाई और दूसरी तरफ आम जनता की यातायात को बाधित करना. लोग पहले लॉकडाउन से परेशान थे, अब ट्रेन के बंद होने से परेशान हैं. इस मामले में रमन सिंह चुप क्यों है या यहां के सांसद क्यों चुप हैं. सोशल मीडिया में चल रहा है कि, सांसद लापता है. आखिर क्यों नहीं बोलते इस मामले में, प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के पास जाते क्यों नहीं, अपनी बात रखते क्यों नहीं. छत्तीसगढ़ की जनता इससे परेशान हो रही है.

राहुल गांधी के वीडियो को लेकर सीएम बघेल ने कही ये बात

सीएम बघेल ने यह भी कहा, भारतीय जनता पार्टी के लोग तो सुन रहे हैं ना एक-एक शब्द, उनके कहे हुए बात को तो मान लो. महंगाई बढ़ी हुई है. जनता परेशान है. प्रधानमंत्री विदेश में जाते हैं और कहते हैं कि, 600 करोड़ मतदाता ने वोट डाला. हिंदुस्तान की जनसंख्या 135 करोड़ है और 600 करोड़ मतदाता कहां से कर लिए. इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ बोलेंगे. गृह मंत्री उत्तर प्रदेश चुनाव में कहते हैं इंटर के बाद जो दसवीं में एडमिशन लेगा. इस प्रकार कभी-कभी जबान फिसल जाती है, लेकिन उन्होंने सुधारा नहीं. राहुल गांधी को तो एक सेकंड नहीं लगा और उन्होंने तुरंत सुधार लिया, क्योंकि फ्लोर में दूध के बारे में बोल रहे थे, उसके बाद वो आटा में आए, उसको उन्होंने लीटर में बोल दिया, और उसके पीछे पड़े हैं3.

देश के मूल समस्याओं के बारे में विपक्ष के नेता यदि कोई बात कहते हैं तो गंभीरता से उसकी जवाब देना चाहिए. उनकी हंसी नहीं ऊड़ाना चाहिए. अभी 3 दिन का शिविर होगा, क्या उसमें यही सिखाया जाएगा कि किस प्रकार से विरोधी नेताओं का मजाक उड़ाना है. हम सत्ता में हैं क्या हम भारतीय जनता पार्टी का इस प्रकार से मजाक उड़ाते हैं, उनके द्वारा बताए गए मुद्दों को हम गंभीरता से लेते हैं. इनकी कितनी बार जुबान फिसली है. रमन सिंह तो मोदी जी को श्रद्धांजलि दे दिए थे.

बेरोजगारी दर पर बोले सीएम भूपेश

छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर बहुत कम है. भारत सरकार के जितने भी इस प्रकार के सर्वे होते थे, आखिरी निकलते थे. देश में महंगाई के बारे में बेरोजगारी के बारे में आंकड़े आते थे सबको बंद कर दिया. देश को जानकारी नहीं आप जो आंकड़े आ रहे हैं उसे गलत बताने में लगे हुए हैं.

बीजेपी की आने वाली बैठक को लेकर बोले सीएम भूपेश बघेल

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी स्थिति को कमजोर मानी है. तभी वह बार-बार आ रहे हैं और अपने नेताओं को सबको मार्गदर्शी मंडल में शामिल कर हैं, जबकि उम्र नहीं हुई है. चाहे वह डॉ रमन सिंह हों बृजमोहन जी हों या अजय जी की. लेकिन अभी से उन्हें मार्गदर्शी मंडल में डाल दिए हैं.