नेहा केशरवानी, रायपुर. 80 साल के खड़गे को राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए खड़ा करने बीजेपी के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह और दूसरे नेताओं की उम्र कितनी है? ये लोग क्या कहना चाहते हैं, क्या मोदी को रिटायर करने वाले हैं?

बीजेपी ने गौठान की अव्यवस्था पर भी सवाल उठाया है. इस पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, बीजेपी को गौ सेवा से मतलब नहीं है और गाय के नाम से वोट मांगेंगे. गौठान में हमने व्यवस्था की, वो गाय माता की सेवा करें, कौन रोक रहा है. केवल कमजोरी दिखाने के लिए जाएंगे. गौठान ग्रामीण व्यवस्था है, हमने इसे पुनर्जीवित किया है. उसमें कोई कमी खामी है तो सुधारने की पूरी गुंजाइश है, लेकिन रमन सिंह गाय के नाम से वोट मांगेंगे, भाजपा गाय के नाम से वोट मांगती है. गौ माता की सेवा नहीं करते.

महंगाई, बेरोजगारी को लेकर पदयात्रा कर रहे राहुल गांधी
राहुल गांधी की पदयात्रा पर सीएम ने कहा, देश में महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिक सौहार्द्र लगातार बिगड़ रहा है. इसके लिए राहुल गांधी पदयात्रा निकाले हैं. देश में जो सत्ता में बैठे हैं वह महंगाई को देखे. आम जनता का जीना दूभर हो गया है. बेरोजगारी इतना है कि लोग खाली बैठे हैं. रोजगार नहीं है, दूसरी तरफ महंगाई बढ़ रही है. आम जनता पर दोहरा मार पड़ रहा है इसी कारण से पदयात्रा कर रहे.

रेन वाटर हार्वेस्टिंग से बढ़ा वाटर लेबल
रेनवाटर हार्वेस्टिंग को लेकर सीएम ने कहा, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एक तरीका है, जिससे वाटर रिचार्जिंग किया जा सकता है. 30,000 नाले को हमने वाटर रिचार्जिंग प्रोजेक्ट में लिया हुआ है. बहुत सारे नाले के रिचार्ज का काम कंप्लीट हो गया है. बहुत सारे नाले स्वीकृति हो चुकी है उस पर काम हो रहा है, जहां-जहां हम वाटर रिचार्जिंग का काम किए हैं, 7 सेंटीमीटर से लेकर के 30 सेंटीमीटर 1 साल में उसका लेबल बढ़ा है. ग्राउंडवाटर रिचार्ज के लिए हमारी सरकार का नवापुर गांव में अच्छा रिजल्ट आया है. रेन वाटर हार्वेस्टिंग होना चाहिए, क्योंकि शहर में वाटर लेवल प्रभावित हो रहा है. वाटर हार्वेस्टिंग को गंभीरता से लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – CG NEWS : कबड्डी में पटकनी के दौरान युवक घायल, अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम, देखें वीडियो…

कबड्डी खेलते हुए युवक की मौत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक, मृतक परिवार को 4 लाख देने की घोषणा

पूर्व CM रमन के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री : भूपेश बघेल ने कहा – माफी मांगे नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए रहे तैयार, मानहानि का भी करेंगे दावा