रायपुर. शराबबंदी को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के निशाने पर बने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर के जरिए पलटवार किया है. भूपेश बघेल ने अपने ट्विटर हैंडल Bhupesh Baghel@bhupeshbaghel से ट्वीट करते हुए कहा कि हम शराबबंद करेंगे, अवश्य करेंगे, लेकिन नोटबंदी की तरह नहीं…
भूपेश बघेल ने पूर्व की भाजपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जिन्होंने धान के कटोरे को ‘दारू का कटोरा’ बना डाला, वो किस मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं? हम शराबबंदी करेंगे, अवश्य करेंगे। लेकिन नोटबन्दी की तरह नहीं। बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा। हां! इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है।
पहले कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर और अब मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल की ट्विटर में अच्छी खासी फैन फालोइंग है. शराबबंदी को लेकर उनके ट्वीट को 860 लोगों ने पसंद किया है, वहीं 235 लोगों ने रीट्वीट किया है. इस ट्वीट पर लोगों की टिप्पणी भी आ रही है, कोई गांव के बिगड़ते माहौल का हवाला देते हुए जल्द शराबबंदी की मांग कर रहा है, तो कोई किसान की कर्ज माफी से छत्तीसगढ़ को होने वाले राजस्व नुकसान से उबरने के लिए शराबबंदी को जारी किए जाने की बात कह रहा है. और भी रोचक टिप्पणियां हैं…
जिन्होंने धान के कटोरे को 'दारू का कटोरा' बना डाला, वो किस मुंह से शराबबंदी की बात कर रहे हैं?
हम शराबबंदी करेंगे, अवश्य करेंगे। लेकिन नोटबन्दी की तरह नहीं। बल्कि समाज के हर वर्ग से चर्चा कर फैसला लिया जाएगा।
हां! इसमें कुछ वक्त जरूर लग सकता है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 13, 2019