रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिवरीनारायण में सविंधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया. यह प्रतिमा अम्बेडकर चौक में स्थापित की गई है.
धातु से बनी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की यह प्रतिमा लगभग 7 फीट ऊंची है. प्रतिमा के नीचे भाग में संसद भवन का प्रतिरूप भी बनाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर डॉ. अम्बेडकर के योगदान को याद किया.
उन्होंने प्रतिमा की प्रशंसा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित नगर पंचायत परिषद शिवरीनारायण की पूरी टीम को बधाई दी.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधायक इंदू बंजारे, विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, शाकंभरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल, नगर पंचायत अध्यक्ष अंजनी तिवारी सहित पार्षद और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे.