रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली ग्राम सेम्हरादैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे. इस अवसर पर वे 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपये के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे, जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रूपए की लागत के 14 विकासकार्यों का लोकार्पण शामिल हैं. कार्यक्रम में वे शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रुपये की सामग्री का वितरण भी करेंगे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिन नए कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. उनमें जिला पंचायत के अंतर्गत 1.91 करोड़ रुपये की लागत के 71 कार्य, जल संसाधन संभाग के अंतर्गत 20.91 करोड़ रुपये की लागत से 2 कार्य, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अंतर्गत 40 लाख रुपये की लागत के 2 कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत 6.86 करोड़ रुपये की लागत के 16 कार्य और लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत 27.28 करोड़ रुपये की लागत के 7 कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा. इसी प्रकार जनपद पंचायत राजनांदगांव अंतर्गत 25.86 लाख रुपये की लागत के 4 कार्यों, सेतु निर्माण राजनांदगांव अंतर्गत 23.61 करोड़ रुपये की लागत के 4 कार्य, सीजीएमएससी अंतर्गत 1.76 करोड़ रुपये की लागत के 5 कार्य एवं लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 10.60 करोड़ रुपये की लागत के 1 कार्य का लोकार्पण किया जाएगा.
सामग्री वितरण के अंतर्गत मछली पालन विभाग अंतर्गत 4 हितग्राहियों को 32 हजार रुपये के आईस बाक्स व मछली जाल, कृषि विभाग के 6 हितग्राहियों को 63 हजार 933 रुपये की लागत के बैटरी स्प्रेयर, पावर स्प्रेयर, विद्युत पंप और डीजल पंप वितरण किया जाएगा. इसी तरह श्रम विभाग अंतर्गत 312 हितग्राहियों को 62 लाख 40 हजार रुपये के मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत चेक वितरण, नोनी सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 160 हितग्राहियों को 32 लाख रुपये का चेक वितरण, सियान सहायता योजना के अंतर्गत 44 हितग्राहियों को 8 लाख 80 हजार रुपये का चेक वितरण, श्रमिक मृत्यु और दिव्यांग सहायता योजना के अंतर्गत 10 हितग्राहियों को 10 लाख रुपये का चेक वितरण और मुख्यमंत्री नोनी, बाबू मेधावी शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत 1 हितग्राही को 1 लाख रुपये का चेक वितरण किया जाएगा. महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत स्वसहायता समूह को 1 लाख रुपये का ऋण प्रदाय किया जाएगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें